पहाड़ में फूला पंजाब के युवाओं का दम

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती को पहुंचे 1400 में से केवल 150 क्लीयर कर पाए दौड़

 पालमपुर –पंजाब के युवाओं का दम पहाड़ की वादियों में फूल गया। गुरुवार से प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में शुरू हुई टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के पहले दिन पंजाब के 11 जिलों के युवा पहुंचे थे। पठानकोट, होशियारपुर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, जालंधर, कपूरथला और लुधियाना से युवा बुधवार देर शाम ही पालमपुर पहुंचना शुरू हो गए थे। पालमपुर के सर्द मौसम का एहसास इन युवाओं को हो गया था और रात को युवक गर्मी के लिए आग का बंदोबस्त करते दिखे। गुरुवार को भर्ती के लिए दौड़ की पहली कसौटी पार करने के लिए लगभग 1400 युवक मैदान में पहुंचे। मैदान में बनाए गए दौड़ स्थल के चार चक्कर तय समय अवधि में पूरे किए जाने थे, लेकिन बहुत से युवक तो दो या तीन चक्कर लगाने के बाद ही हांफ  गए और रैली से बाहर हो गए। इनमें से केवल 150 के करीब युवक ही दौड़ की परीक्षा को पास कर अगले दौर में पहुंच पाए। भर्ती रैली के पहले दिन युवाओं की तादाद भी अपेक्षाकृत कम रही। हालांकि शनिवार और रविवार को हिमाचल के युवाओं के लिए तय किए गए दिनों के दौरान यह संख्या बढ़ने की संभावना है।

19-20 को हिमाचल की बारी

टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए 19 व 20 अक्तूबर का दिन हिमाचल के युवाओं के लिए निर्धारित किया गया है। 19 अक्तूबर को जिला चंबा, कांगड़ा, लोहौल-स्पीति, कुल्लु और मंडी जिला के युवा भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। अन्य जिलों के युवाओं को 20 अक्तूबर को भर्ती का मौका मिलेगा। 18 अक्तूबर को पंजाब के पहले दिन से बचे हुए जिला के युवा रैली में भाग लेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App