पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में सालाना समारोह का शुभारंभ

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

कार्यक्रम में प्रदेश के प्रधान सलाहकार (आरपीजी) विद्या चंद फारका ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

सोलन –पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 28वां वार्षिक समारोह का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के प्रधान सलाहकार (आरपीजी) विद्या चंद फारका ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पाश्चात्य संगीत, पश्चिमी सिंफनी आर्केस्ट्रे के साथ की गई। जिसमें नन्हे संगीतकारों ने बीथोविन की स्वर लहरी को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थी द्वारा बनाई हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों की अद्भुत हस्त शिल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूली स्तर पर ऐसी कुशलता हैरान करने वाली है। विद्यार्थियों द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत, राग यमन की प्रस्तुती दी गई। यह शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत में भी लोकप्रिय रहा है। शास्त्रीय संगीत के पश्चात दि सैलफिश जाइंट लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।  लघु नाटिका के बाद विद्यार्थियों द्वारा हिंदी नृत्य इंतकाम प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की नृत्य नाटिका को देखकर मुख्यातिथि का मन प्रफुलित हो उठा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा शिक्षा व खेलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन का वर्णन किया गया। इस अवसर पर चौथी व पांचवी कक्षा के नन्हें बच्चों द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। सांयकालीन समारोह में हिमाचल प्रदेश के टीसीलपी और शहरी विकास सचिव, सी पालरासू मुख्यातिथि रहे। उसके पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों ने रॉक बैंड, कराटे, लड़कियों द्वारा पाइप बैंड, जिमनास्टिक, एक लोकनृत्य ने दर्शकों का मन लुभाया और वाहवाही भी लूटी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App