पाक ने दी एयरस्पेस बंद करने की धमकी

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

पीओके में सेना की कार्रवाई के बाद भड़की इमरान सरकार की गीदड़ भभकी

इस्लामाबाद – आठ महीने में चौथी बार पाकिस्तान अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद करने जा रहा है। इमरान खान सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने इस्लामाबाद में यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पिछले महीने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर गए थे। उस समय भी अंतरराष्ट्रीय नियमों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान ने कोविंद के विमान को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। दरअसल, रविवार को भारतीय सेना ने बिना एलओसी पार किए पीओके में कार्रवाई की थी। कई आतंकी लांच पैड और सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए थे। पाकिस्तान सरकार भारत की इस कार्रवाई से सकते में है। इस घटना के कुछ ही घंटे बाद इमरान के सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा कि भारत एलओसी पर जबरदस्त फायरिंग कर रहा है। हम उसके विमानों को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने देंगे। कैबिनेट मीटिंग जल्द होने वाली है। उसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App