पारंपरिक चुराही नाटी पर धमाल

By: Oct 19th, 2019 12:30 am

 लनोट के भराड़ी मैदान जातर मेले में नर्तक दल के सदस्यों ने खूब बांधा समां

सलूणी –उपमंडल की ग्राम पंचायत लनोट के भराड़ी मैदान शक्ति माता जोकवानी को समर्पित एकदिवसीय जातर मेला बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। में हुआ। जातर मेले में पंचायत समिति सलूणी के अध्यक्ष खनेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि उपाध्यक्ष योग सिंह गौतम भी विशेष तौर से मौजूद रहे। जातर मेला कमेटी प्रधान गौतम कुमार ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक से मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को जातर मेले की मुबारकबाद दी। उन्होेंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति के परिचायक हैं। मेलों के आयोजन से जहां लोक संस्कृति का आदान- प्रदान होता है वहीं आपसी भाईचारा भी बढता है। जातर मेले के दौरान आयल- बणतर नर्तक दल ने पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर पारंपरिक चुराही नाटी भी डाली। मेला कमेटी की ओर से नाटी डालने वाले नर्तक दल को नगर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डियूर पंचायत के प्रधान देसराज, लनोट पंचायत के उपप्रधान अशोक कुमार, मेला कमेटी के सचिव लाल चंद, सहसचिव सुरेश, कोषाध्यक्ष मान सिंह, सलाहकार नरेश राणा के अलावा सदस्य चैन लाल व पवन कुमार के अलावा काफी तादाद में स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। मेले के दौरान जहां लोगों ने चुराही नाटी का लुत्फ उठाया वहीं सजी अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीददारी का लुत्फ भी उठाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App