पारिका पराशर ने दिया ग्रीन दिवाली का संदेश

By: Oct 30th, 2019 12:26 am

शिमला –तारा हाल स्कूल की पारिका पराशर ने दिवाली के मौके पर ग्रीन दिवाली का संदेश दिया। यह इकलौती ऐसी बच्ची है जिसने दीपावली के दिन प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्रीन दिवाली के संदेश के रूप में पौधा भेंट किया। इस बच्ची के मन में प्रदूषण मुक्त दिवाली का भाव था, जिसके चलते उसने अपने पिता से कहा वह ऐसा संदेश देना चाहती है। दोनों पिता व पुत्री दिवाली के मौके पर राजभवन व ओकओवर पहुंचे जहां उन्होंने नन्हा सा पौधा भेंट किया। यह संदेश था कि हमें दिवाली के मौके पर प्रदूषण को दूर करना चाहिए और हरित आवरण को बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। राज्यपाल ने पारिका से इस विषय पर लंबी बात की और उनकी इस पहल का स्वागत करते हुए स्वीकार किया कि वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इस तरह के काम होने चाहिएं। लोग एक दूसरे को पौधे बांटकर अपनी खुशियों को मना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने भी इस बच्चे की सोच की तारीफ की और कहा कि लोगों को वाकई में इस तरह से खुशियां मनानी चाहिएं। इस बच्चे ने अपने घर में पौधों की बड़ी कलेक्शन कर रखी है और चाहती है कि लोग वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इसे अपनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App