पालमपुर में हरी वर्दी का जुनून

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

आठ दिवसीय भर्ती रैली में टेरिटोरियल आर्मी के लिए चुने जाएंगे 142 युवा

पालमपुर –हरी वर्दी पहन देश सेवा का जुनून रखने वालों के लिए पालमपुर में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली शुरू हो गई है। आठ दिवसीय रैली में हिमाचल के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भी भर्ती होने का अवसर मिलेगा। सेना के अधिकारियों के अनुसार भर्ती रैली में पूरी पारदर्षिता बरती जाएगी और सर्वश्रेष्ठ युवा ही चुने जाएंगे। अधिकारियों ने युवाओं से दलालों से बचने का आह्वान किया है। भर्ती रैली के पहले दिन पंजाब के 11 जिलों के युवाओं को अवसर दिया गया, जबकि हिमाचल के युवाओं के लिए 19 व 20 अक्तूबर का दिन तय किया गया है। भर्ती रैली में भाग लेने वालों के लिए तय षारीरिक मापदंडों में आयु सीमा 18 से 42 वर्श, कद 160 सेमी और भार 50 किलो रखा गया है। भर्ती रैली में जनरल डयूटी के 132 सहित कुल 142 युवाओं का चयन किया जाएगा,जिसमें क्लर्क, टेलर, हाउस कीपर, मेस कीपर आदि शामिल हैं। सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए षैक्षणिक योग्यता दसवीं पास कम से कम 45 प्रतिशत एवं 33 प्रतिषत प्रत्येक विशय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या जमा दो अथवा उच्च कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। क्लर्क के लिए बारहवीं पास कम से कम 60 प्रतिषत एवं 50 प्रतिषत प्रत्येक विशय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सिपाही हाउसकीपर के लिए दसवीं पास और मैस कीपर के लिए आठवीं पास षैक्षणिक योगयता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और स्वयं द्वारा सत्यापित एक प्रतिलिपि के साथ नवीनतम 20 फोटो लाना अनिवार्य है। टेरिटोरियल आर्मी पूर्णतः स्वैच्छिक संगठन है एवं आवश्यक रूप से एक पार्ट टाइम जॉब है। सरकारी अनुमोदन व संगठनात्मक आवश्यकता पर अस्थायी आधार पर लोगों को नियुक्त होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App