पिता-पुत्र ने कबाड़ से बनाया ट्रैक्टर

By: Oct 7th, 2019 12:02 am

सुंदरनगर में कंडम स्कूटर-बाइक के इंजन से तैयार; एक लीटर पेट्रोल में 2 बीघा में जुताई, यू-ट्यूब का लिया सहारा

सुंदरनगर –उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत पलौहटा के नेरी निवासी पिता और पुत्र ने कबाड़ से कृषि योग्य ट्रैक्टर बनाकर कारनामा कर दिखाया है। रमेश कुमार व उसके बेटे जितेंद्र वर्मा ने कंडम हुए स्कूटर व बाइक के चालू इंजन खरीद कर खेतों में हल जोतने वाले ट्रैक्टर का निर्माण किया है। जानकारी देते हुए रमेश कुमार ने कहा कि उनका चार सदस्यों का आईआरडीपी परिवार है और उनकी बहू पिछले चार सालों से किडनी के रोग से जूझ रही है।   परिवार पर आर्थिक बोझ व बीमारी के कारण दिन काटने मुश्किल हो गए हैं, लेकिन कुछ कर दिखाने की चाह ने पिछले एक वर्ष में उनसे यह कारनामा कर दिखाया है। रमेश कुमार ने कहा कि पुराने इंजन से हल जोतने वाला ट्रैक्टर बनाने में शुरुआत में काफी समस्या आई, लेकिन बार-बार की मेहनत व लग्न से यह मुकाम हासिल कर लेने में सफल हुए। जानकारी देते हुए रमेश कुमार ने कहा कि अपने कार्य के शुरुआती दौर में यू-ट्यूब मेकेनिकल कार्य के ज्ञान का उपयोग कर डिस्पोजल स्कूटर के इंजन कबाड़ से खरीद कर उसे हल जोतने वाले ट्रैक्टर में तबदील करने में सफलता प्राप्त की। उनके द्वारा बनाए गए ट्रैक्टर से किसान एक लीटर पेट्रोल सेदे बीघा भूमि की जुताई कर सकता है।  ट्रैक्टर में पांच हल लगे हुए हैं और इसका   अधिकतम मूल्य 20 हजार रुपए है।

प्रोत्साहन की मांग

रमेश कुमार व उनके पुत्र जितेंद्र वर्मा ने कहा कि किसानों को इस ट्रैक्टर की उपयोगिता को लेकर प्रदेश सरकार को प्रोत्साहन देना चाहिए। करेंगे बदलाव रमेश कुमार ने कहा कि इस ट्रैक्टर के सफल होने के बाद भविष्य में बदलाव लाएंगे। इस ट्रैक्टर में बदलाव कर खेत से कचरा, घास व अन्य खरपतवार की सफाई करने के लिए उपकरण लगाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App