पिस्तौल की नोक पर छीनी नकदी

By: Oct 8th, 2019 12:30 am

ऊना में नकाबपोश ने दिनदहाड़े कारोबारी के घर में घुसकर अंजाम दी वारदात, आरोपी फरार

ऊना  – ऊना मुख्यालय पर अज्ञात नकाबपोश युवक ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी के कार्यालय में घुस कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। नकाबपोश युवक ने रिवाल्वर की नोक पर कार्यालय में मौजूद अकाउंटेंट से नकदी छीनी और कार्यालय परिसर की दीवार फांद जंगल की तरफ भाग गया। हालांकि लुटेरा कितना पैसा लूट कर ले गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही तीन अलग-अलग टीमें गठित कर साथ लगते जंगल व रिहायशी बस्तियों में आरोपी की तलाश तेज कर दी है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ऊना-नंगल रोड पर स्थित व्यवसायी केडी शर्मा के घर पर बने कार्यालय में अकाउंटेंट हरमिंद्र पैसे गिन रहा था। इस दौरान अचानक की एक नकाबपोश युवक वहां पर आ धमका और युवक ने हरमिंद्र की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी। नकाबपोश लुटेरे ने हरमिंद्र से नकदी मांगी। इस बीच नकाबपोश व हरमिंद्र के बीच थोड़ी हाथापाई भी हुई। इसी बीच लुटेरा युवक वहां पर पड़े 100-100 के नोटों के गड्डियां उठाई और दीवार फांदकर फरार हो गया। इसके बाद सूचना ऊना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीमें गठित कर नकाबपोश युवक की तलाश आरंभ कर दी, लेकिन अभी तक नकाबपोश युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, नकाबपोश कितना पैसा ले गया, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर, एएसपी विनोद कुमार ने कहा की लूट की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस की टीमें गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी कर दिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App