पुलिस भर्ती… तैयारी मेें जुटे युवा

By: Oct 5th, 2019 12:20 am

ऊना में साक्षात्कार नौ से 12 अक्तूबर तक, प्रशासन तैयार

ऊना-ऊना जिला के 92 युवा जल्द ही खाकी पहनेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी हैं। नौ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। लिखित परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके चलते अब जल्द ही युवाओं का खाकी पहनने का सपना पूरा होगा।  ऊना जिला पुलिस में पुरुष आरक्षी के 63 पद, महिला आरक्षी के 18 पद व आरक्षी ड्राइवर के 11 पद भरे जाने हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा में 2951 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, लेकिन इसमें से 752 अभ्यर्थी की लिखित परीक्षा पास कर पाए थे। पुलिस विभाग की ओर से श्रेणी व तिथि वार पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र संबंधित पुलिस थाना को भेज दिय गये हैं । पात्र अभ्यर्थी अपने-अपने बुलावा पत्र संबधित पुलिस थाना से प्राप्त कर सकते हैं। किसी कारणवश यदि किसी अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र नहीं मिलता है, तो वह कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला ऊना में किसी भी कार्य दिवस में इस बारे संपर्क कर सकता है। साक्षात्कार के दौरान पात्र अभ्यर्थी को अपने दस्तावेज लाना भी अनिवार्य होंगे। अर्भ्थी को अपने साथ दसवीं, बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, कैटेगरी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र के अलावा दो फोटोग्राफ के अलावा अन्य दस्तावेज लाने होंगे। वहीं, आरक्षी चालक साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस साथ लाना होगा। उधर, इस बारे में एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं। यदि किसी कारणवश किसी अभ्यर्थी को पत्र नहीं मिला है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App