पेट्रोल पर वैट बढ़ाने से भड़की कांग्रेस

By: Oct 28th, 2019 12:03 am

कहा; जयराम सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, फैसला वापस ले सरकार

शिमला – कांग्रेस ने प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दिवाली पर महंगाई की मार का एक और तोहफा दिया है। कांग्रेस का कहना है कि उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले ही कह दिया था कि वह चुनाव के बाद प्रदेशवासियों को एक बढि़या तोहफा देंगे, सो उन्होंने सरकारी मद्द में लोगों से पैसा जुटाने की एवज में पेट्रोल और डीजल में वेट बढ़ाकर दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शनिवार को कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से जहां एक तरफ मालभाड़ा में लागत बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ लोगों को और अधिक महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। आज आर्थिक मंदी से लोग पहले ही परेशान हैं। सरकार के ऐसे जनविरोधी निर्णय से साफ है कि उसे लोगों की दुख तकलीफ से कुछ लेना देना नहीं है। राठौर ने कहा है कि आज देश किन परिस्थितियों से गुजर रहा है, भाजपा को इसकी कोई  चिंता नहीं है। बड़े पैमाने पर उद्योगों में कामगारों की छंटनी हो रही है। देश की विकास दर में भारी कमी आ रही है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो कर रह गई है। राठौर ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को इस आर्थिक मंदी के दौर में बढ़ती महंगाई से राहत के उपायों की सख्त जरूरत है न कि लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ से दबाने की। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनहित में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए वेट के निर्णय को वापिस लिया जाना चाहिए।  सरकार को अपने अनावश्यक खर्चो में कटौती करते हुए प्रदेश के लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने के कोई ठोस उपाय करने चाहिए न कि वेट बढ़ाकर अपने खजाने को भरने की कोशिश करनी चाहिए। सरकार को अपने इस फैंसले पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए।

कांग्रेस ने दी बधाई

शिमला— प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने दीपों के पूर्व दीपावली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राठौर ने कहा है कि यह दीपों का यह त्यौहार हमारे सामाजिक और धार्मिक संबधों को मजबूत करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App