प्रजातंत्र का पत्र एक लाख लोगों को करेगा जागरूक

By: Oct 7th, 2019 12:01 am

कैथल – डाकिया डाक लाया, खुशी का संदेशा तेरे नाम लाया… इस गीत की पंक्तियां सुनते ही हमारे जहन में डाकिया के मूर्त आ जाती है। पुराने समय में डाक के माध्यम से ही हर तरह की सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था। जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसी संदर्भ में एक अनूठी पहल की गई है। स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत जिला के सभी लोगों विशेषकर विद्यार्थियों के अभिभावकों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतू प्रजातंत्र का पत्र कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके तहत स्कूलों के बच्चों को प्रजातंत्र का पत्र चुनाव कार्यालय द्वारा मुहैया करवाया गया है, जिसे सभी बच्चे लेकर प्रजातंत्र के डाकिया बनकर अपने अभिभावकों को वो पत्र देंगे और उनसे 21 अक्तूबर को मतदान करने का प्रण लेते हुए हस्ताक्षकर करवाकर उस पत्र को संबंधित स्कूलों में जमा करवाएंगे।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार प्रजातंत्र का पत्र अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों को पत्र दिए गए। इस पत्र में मतदान के प्रति जागरूकता व मतदान के महत्त्व के बारे में जानकारी अंकित है। कार्यक्रम में सभी बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही रहे। इसके साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय से चुनाव नायब तहसीलदार शमशेर सिंह ने बच्चों को प्रजातंत्र के पत्र के बारे में जानकारी दी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि सभी बच्चे अपने अभिभावकों को लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार के लिए जागरूक करें।

घर-घर पहुंचेगी निर्वाचन आयोग की चिट्टी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि स्वीप यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत जिला के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतू विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी के तहत प्रजातंत्र का पत्र कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चे एक विशेष पत्र को लेकर अपने घर जाएंगे और अभिभावक मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान करेंगे। पूरे जिला में विभिन्न स्कूल के माध्यम से एक लाख घरों में प्रजातंत्र का पत्र पहुंचेगा। उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि आने वाली 21 अक्तूबर को अधिक से अधिक मतदान करके अपने महत्त्वपूर्ण मत का उपयोग करें।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App