प्रदेश भाजपा के गले की फांस बनी इन्वेस्टर मीट

By: Oct 15th, 2019 12:01 am

शिमला – इन्वेस्टर मीट को सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है, जबकि यही इन्वेस्टर मीट सरकार के गले की फांस बन गई है, जो न उगली जा रही है और न निगली जा रही है। यह तंज प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कसा। उन्होंने उपचुनाव को लेकर भाजपा व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि अपनी हार सामने देखकर प्रदेश सरकार घबराहट में है तथा उसी हड़बड़ाहट में अब सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। पच्छाद विस क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल पाइपें इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दो साल तक जनता की संभाल न लेने वाली सरकार अब घर-घर जाने को मजबूर हुई है। अगर काम किए होते, तो उपचुनाव में सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्रियों व भाजपा नेताओं को धूल नहीं फांकनी पड़ती। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं को भी अपने प्रत्याशियों की हार का पता चल चुका है और उसी बौखलाहट में सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ  दुष्प्रचार कर निजी हमले किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App