प्रदेश स्तरीय अंडर-17 फुटबाल चैंपियनशिप कल से

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

नाहन-नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ और जिला फुटबाल संघ के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय अंडर-17 फुटबाल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 12 से 14 अक्तूबर तक आयोजित करवाई जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित करवाई जा रही है। इस दौरान डे एंड नाइट मैच करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आठ जिलों के अलावा दो अकादमियां भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तोमर ने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिष्ठित राष्ट्रीय बीसी राय, कनिष्ठ फुटबाल ट्रॉफी  के लिए प्रदेश स्तरीय फुटबाल टीम का चयन भी किया जाएगा।  इसके लिए अनुभवी पूर्व फुटबाल खिलाडि़यों की अगवाई में बाकायदा एक कमेटी का गठन किया गया है, जो प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों की एक लिस्ट तैयार करेगी, उसके आधार पर प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। तोमर ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पारदर्शी तथा निष्पक्ष निर्णय के लिए अनुभवी रैफरियों की तैनाती की गई है। तोमर ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला युवा एवं खेल विभाग, स्थानीय प्रशासन तथा नगर परिषद का विशेष सहयोग लिया जा रहा है। ऐतिहासिक चौगान में होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर-17 फुटबाल चैंपियनशिप में मेजबान सिरमौर रेड तथा ब्लू के अलावा जिला कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन के अलावा शाहपुर फुटबाल अकादमी, साई फुटबाल अकादमी कांगड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App