प्राइवेट बिल्डर्स प्रोमोट करेगी सरकार

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

धर्मशाला में होंगे करोड़ों के एमओयू, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत होगा काम

 शिमला –प्रदेश की जयराम सरकार हिमाचल में प्राइवेट बिल्डर्ज को प्रोमेट करने जा रही है। धर्मशाला में आगामी सात और आठ नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर मीट के दौरान करोड़ों के एमओयू हस्ताक्षर हो सकते हैं। खास कर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्राइवेट बिल्डर्स को प्रोमोट करने जा रही है। बताया गया कि शहरी विकास विभाग ने देश व प्रदेश के कई नामी प्राइवेट बिल्डर्स को आमंत्रित भी किया है, जो धर्मशाला में प्रेजेंटेशन देंगे। उसी समय नियम एवं शर्तें भी बताई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवार को एक लाख 65 हजार की सब्सीडी दी जा रही है। बताया गया कि धर्मशाला में इंवेस्टी मीट में पहले 71 मॉड्यूल पर प्रशासन पे्रजेंटेशन देगा। इसके बाद इन्वेस्टर्स व बिल्डर्स अभी तक किए गए श्रेष्ठ कार्यों की पे्रजेंटेशन देंगे। मीट में स्थानीय इन्वेस्टर्स और बिल्डर्स भी आएंगे। इस दौरान यह देखा जाएगा कि कौन किस काम को बेहतर ढंग से कर सकता है। इस मीट में लगभग 15 स्थानीय व शेष प्रदेश व अन्य प्रदेशों के इन्वेस्टर्स को आमंत्रित किया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत ग्वालियर में 71 प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। इनमें से सरकार ने कई काम पीपीपी मोड पर कराना भी तय किया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सरकार का जितना पैसा बच सके, उतना बचाया जाए। प्राइवेट सेक्टर के इन्वेस्टर्स निवेश कर काम कर सकते हैं। इन्वेस्टर मीट में डेयरी, मत्स्य सेक्टर के निवेशक भी आएंगे   इन्वेस्टर मीट में डेयरी और मत्स्य सेक्टर के निवेशक भी आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में डेयरी फार्म और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पशुपालन और मत्स्य विभाग प्रस्तुति भी देगा। उसके बाद निजी कंपनियां भी प्रस्तुति देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App