फरीदाबाद में कमान संभालेंगे छह हजार जवान

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

एसीपी अभिमन्यु को सौंपी चुनाव नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी, दिल्ली पुलिस के एक हजार जवान भी देंगे सेवाएं

पंचकूला -निष्पक्ष व शांतिपूर्वक और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। करीब 6000 पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात। फरीदाबाद पुलिस को मिली नौ कंपनी। इसके अलावा एक हजार दिल्ली होमगार्ड के जवान भी फरीदाबाद पहुंचे। पुलिस आयुक्त द्वारा एसीपी अभिमन्यु को  फरीदाबाद पुलिस चुनाव नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने 20 अवैध हथियार जप्त किए है। चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ करीब 47 लाख 29 हजार रुपए के अवैध नशीला पदार्थ एवं कैश बरामद किया। मीटिंग के दौरान उन्होंने चुनावी प्रक्त्र्रिया के तहत पुलिस के द्वारा किए गए प्रबंध का जायजा लिया है। चुनाव के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त अभिमन्यु ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक आईआरबी भौंडसी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, मेघालय पुलिस और पंजाब होमगार्ड, उत्तराखंड पुलिस सहित नो कंपनी और दिल्ली होमगार्ड के एक हजार जवान फरीदाबाद पंहुच चुके हैं। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की छह विधानसभा सीटों के कुल 1400 बुथ में से 199 वैलनरेबल बूथ व एक क्रिटीकल बूथ चिन्हित किए गए हैं।  केके राव पुलिस आयुक्त  के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस ने प्रत्येक विधानसभा के लिए सुपरवाइजर ऑफिसर नियुक्त किए हैं जो इस प्रकार हैं। पृथला विधानसभा के लिए एसीपी तिगांवी भगतराम, एनआईटी के लिए एसीपी मुजेसर श्र् राधे श्याम, बड़खल विधानसभा के लिए एसीपी एनआईटी गजेंद्र, बल्लभगढ़ के लिए एसीपी बल्लभगढ़  जयवीर सिंह राठी, फरीदाबाद के लिए एसीपी सेंट्रल  मोहिंद्र सिंह, तिगांव विधानसभा के लिए एसीपी सराय मोजीराम नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान  फरीदाबाद जिला के सभी बॉर्डर एरिया पर कड़ी नजर रहेगी। सभी बॉर्डर पाइंट पर नाके लगाकर एंट्री एग्जिट स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसीपी सराय मौजी सेक्टर 37 से लेकर तिगांव तक मेघालय पुलिस आईआरबी के साथ फ्लैग मार्च निकाल व भीड़भाड़ मार्केट वाली जगह में पैदल एरिया डोमिनेशन किया। फ्लैग मार्च में एसएचओ सराय, एसएचओ सेक्टर 31, एसएचओ ओल्डए, एसएचओ खेड़ी पूल, एसएचओ भुपानी, एसएचओ सेक्टर 17, एसएचओ बीपीटीपी, एसएचओ सेंट्रल, एसएचओ सेक्टर 8, एसएचओ सिटी,  सदर एवं तिगांव  ने अपने जवानों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए जनता में विश्वास व सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसीपी गजेंद्र सिंह ने एसएचओ थाना सूरजकुंड, एसजीएम नगर, एनआईटी के एसएचओ के साथ मिलकर अनखीर गांव जमाई कलोनी, बड़खल गांव, सैनिक कालोनी, गांधी कालोनी एसजीएम नगर एनआईटी एरिया में एरिया डोमिनेशन किया।ा

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App