फारूख की बहन-बेटी हिरासत में

By: Oct 16th, 2019 12:06 am

अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ प्रदर्शन पर कार्रवाई

श्रीनगर – केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को खत्म करने का विरोध अब भी जारी है। श्रीनगर में मंगलवार को नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रही थीं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके साथ-साथ करीब आधा दर्जन महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि फारूख अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता महबूबा मुफ्ती अब भी नजरबंद हैं। कुछ दिनों पहले फारूख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से नेशनल कान्फ्रेंस के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल ने मुलाकात भी की थी। अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर, हाथों में तख्ती लिए महिलाओं को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई थी, साथ ही उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया था। हालांकि, प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने इन निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया और इकट्ठा होकर एक स्थान पर बैठने की कोशिश करने लगीं। इसके बाद सीआरपीएफ  की महिला टीम ने प्रदर्शनकारियों को पकड़कर पुलिस वाहन में बैठा दिया। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने मीडिया को पर्चे बांटने की भी कोशिश की, जिससे उन्हें रोका गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हम कश्मीर की महिलाओं ने भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के निर्णय को अस्वीकार कर दिया है, जो कि जम्मू-कश्मीर को बांटने वाला है। नागरिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों की बहाली की मांग करते हुए महिलाओं ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि उनके साथ धोखा हुआ है और उन्हें नीचा दिखाया गया है। उन्होंने सभी बंदियों को तुरंत रिहा करने और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों से तुरंत सेना हटाने की मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App