फिलीपिंस में भूकंप के तेज झटके

By: Oct 29th, 2019 10:59 am

फिलीपिंस के कोटाबाटो प्रांत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।फिलीपींस इंस्टिट्यूट ऑफ वोल्केनोलाॅजी एंड सिस्मोलॉजी (फिवोलक्स)ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर चार मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र यहां से 26 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित टुलुनान शहर में आठ किलोमीटर की गहराई में स्थित था।फिवोलक्स बताया कि भूकंप से फिलहाल जानमाल के किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है,लेकिन आफ्टर शॉक महसूस किये जा सकते हैं।इससे पहले 16 अक्टूबर को दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए। ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ में होने के कारण इस देश में आये दिन भूकंप के झटके आते रहते हैं, हालांकि ज्यादतर महसूस नहीं किये जाते हैं।फिवोलक्स प्रति वर्ष 100 से 150 भूकंप के झटके दर्ज करता है और प्रतिदिन करीब 20 भूकंप के झटके आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App