बग्गी स्कूल को मिला सांस्कृतिक मंच

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

स्थानीय पंचायत प्रधान अंजु देवी ने किया उद्घाटन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी चला दौर

बग्गी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी के परीक्षा हाल में बने सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पंचायत के प्रधान अंजु देवी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने मंच की पूजा-अर्चना के दौरान रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मुख्यातिथि ने स्कूल स्टाफ व बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के कार्यक्रम के लिए एक उपयुक्त मंच का होना जरूरी होता है, जो स्टाफ  के सहयोग से बन पाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पढ़ाई के क्षेत्र में निरंतर जोर पकड़े हुए है। उसी तरीके से हर गतिविधियों के साथ स्कूल के विकास में भी खूब नाम कमा रहे हैं। प्रधानाचार्य इंद्र सिंह चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल के विकास व हर गतिविधियों बारे जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जल संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक किया। राज्य कंसल्टेंट दिग्विजय सिंह ने  कहा कि जल ही जीवन है और आज इस जल को बचाने के लिए पूरी तरह से सरकार पूरी तरह सजग है। हर समय जागरूकता शिविर का आयोजन कर रही है। इस आयोजन पर विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं साफ-सफाई पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जमा एक कि संजना ने प्रथम, जमा दो की हिमांशु ने दूसरा व नौवीं कक्षा की ईशा भारती ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उपप्रधान देवेंर्द्र, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंत सिंह, समस्त वार्ड पंच, नेकराम, दिलेराम समेत स्कूल स्टाफ  भी मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App