बचपन प्ले-अचीवर्स हब स्कूल में धूम धड़ाका

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

धर्मशाला – अचीवर्स हब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला में बचपन प्ले स्कूल और अचीवर्स हब का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कॉर्ड संस्था की राष्ट्रीय निदेशिक एवं पद्मश्री विजेता क्षमा मैत्रे ने शिरकत की। उन्होंने व अवस्थी एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन कृष्णा अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  रेनबो थीम के अनुसार आयोजित कार्यकम में बचपन व अचीवर्स के बच्चों ने खूबसूसरती से जीवन में रंगों का महत्त्व समझाया। उन्होंने हर रंग के लिए अलग-अलग प्रस्तुतियां देकर रेनबो का रूप स्कूल परिसर में ही दिखा दिया। अचीवर्स के प्रथम कक्षा के छात्रों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी, जबकि दूसरी कक्षा के छात्रों ने अपने नृत्य से पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। तृतीय कक्षा ने न्याय, समानता पर नृत्य नाटक और चौथी व पांचवीं ने संगीतज्ञ प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि पद्मश्री क्षमा मैत्रे ने कहा कि अचीवर्स व बचपन प्ले स्कूल में एजुकेशन के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तितव विकास पर विशेष बल दिया जाता है। उन्होंने स्कूल के सभी प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रेरित भी किया।  इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल वंदना शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। साथ ही अवस्थी एजुकेशन सोसायटी की प्रबंधक कृष्णा अवस्थी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया और सभी लोगों को धन्यवाद भी किया। इस मौके पर सभी अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App