बच्चे के बेडरूम में छुपे हैं सफलता के राज

By: Oct 2nd, 2019 12:15 am

बच्चों का बेडरूम सजाते समय माता-पिता अपनी सारी कल्पनाएं उसमें लगा देना चाहते हैं। वास्तु के आधार पर बना मकान ब्रह्मांड से सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है और भवन के अंदर ऊर्जा का संतुलन बना रहता है, जिससे वहां सुख, शांति, प्रगति और सौहार्द का माहौल उत्पन्न होता है। ब्राइट कलर के खिलौने, बीन बैग, बेडशीट, कुशंस, लांड्री बास्केट आदि से बच्चे के कमरे को कलरफुल बनाएं। बच्चों के बेडरूम को बंक बेड, रेस कार बेड, बर्ड या एनिमल शेप की चेयर इत्यादि से और भी आकर्षक बनाया जा सकता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि फर्नीचर के कार्नर नुकीले न हों वरना उन्हें चोट लग सकती है। यही नहीं, उनके कमरे में फर्नीचर कम से कम रखें ताकि उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। अपने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए कमरे की एक दीवार पर इन्फार्मेटिक टाइल्स लगाएं, इससे उनका कमरा खूबसूरत ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव भी लगेगा। बच्चों के कमरे को ब्लू, पिंक ,यलो, पर्पल, आरेंज जैसे ब्राइट कलर्स से पेंट करवाएं। यदि आप उनकी भी सलाह लेंगे तो आप उनकी कल्पनाशक्ति के बारे में भी जान सकेंगे।  बच्चों के रूम में छोटा-सा टेंट लगा कर आप उसे अपने खिलौनों के साथ वहां पर खेलने को कहें, ऐसा करने में उन्हें बहुत मजा आएगा। बच्चों के कमरे की दीवार पर उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर वाले पोस्टर्स या वॉलपेपर्स  लगाएं। अपने पसंदीदा कैरेक्टर से बातें करना बच्चों को अच्छा लगता है। साथ ही अपने बढ़ते बच्चों की उम्र के अनुसार उनके कमरे का लुक बदलती रहें ताकि उन्हें अपना कमरा हमेशा नया सा लगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App