बताओ, कितने स्कूलों में लगी हाजिरी

By: Oct 11th, 2019 12:01 am

बायोमीट्रिक मशीनें लगाने के बाद शुरू में कंपनी को करना होगा ट्रायल, खराबी पर होगी जवाबदेही

शिमला – सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनों को लगाने का कार्य कहा तक पहुंचा है, इस पर समय पर जानकारी देनी होगी। शिक्षा विभाग ने जिन कंपनियों को मशीनें लगाने का टैंडर दिया है, उनकी जवाबदेही तलब की है। प्रांरभिक शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि संबंधित कंपनी समय-समय पर ये बताएं कि अभी तक कितने स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जा चुकी हैं। जारी किए गए आदेशों में शिक्षा विभाग ने यह भी तय किया है कि कंपनी को कुछ दिन आधारयुक्त बायोमीट्रिक मशीनों को ट्रायल बेस पर भी चलाना होगा। वहीं, ट्रायल के दौरान कोई कमी या खराबी आती है, तो इस पर भी विभाग को अवगत करवाने के बारे में कहा गया है। शिक्षा विभाग के सख्त आदेश है कि इस बार बायोमीट्रिक मशीनों को इन्सटॉल करने में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। दरअसल राज्य के 4474 सरकारी स्कूलों में इस साल से ही ऑनलाइन हाजिरी लगाने का टारगेट तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आधारयुक्त बायोमीट्रिक मशीन लगाने को लेकर कोरपोरेशन विभाग के साथ मिलकर एल वन के साथ टैंडर फाइनल किया है। वहीं, उक्त कंपनी को दो व तीन माह के अंदर बायोमीट्रिक मशीनें लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अहम  यह है कि करोड़ों का बजट खर्च कर आधार युक्त ये मशीनें स्कूलों में इंस्टॉल की जाएंगी। वहीं, हाजिरी लगाने के लिए इन मशीनों में सीम कार्ड भी होगा। सभी शिक्षकों का नाम व पता ऑनलाइन चढ़ाया जाएगा। इससे शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी पर शिक्षा विभाग भी आसानी से नजर रख सकता है। गौर हो कि शिक्षा विभाग बायोमीट्रिक मशीन में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी सही ढंग से लगा रहे है या नहीं इसकी नजर ऑनलाइन रख सकेंगे। फिलहाल प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने तीन माह अंदर साढ़े चार हजार स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी लगाने को लेकर स्पष्ट आदेश जारी किए हैं। वहीं साथ-साथ में इस बारे में जानकारी भेजने का भी कहा है। गौर हो कि आधारयुक्त मशीनें राज्य के 12 हजार मिडल व सरकारी स्कूलों में लगाए जानी थी, लेकिन जिस कंपनी को शिक्षा विभाग ने यह टैंडर दिया है, उसने कई स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा न होने की वजह से ऑनलाइन बायोमीट्रिक मशीनें लगाने के लिए इनकार कर दिया है। यही वजह है कि इस साल केवल साढ़े चार हजार स्कूलों में ही यह ऑनलाइन हाजिरी मशीनें लगाई जा रही हैं।   

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App