बताओ, घोषणाओं पर कितना काम किया

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उपायुक्त ने मांगी रिपोर्ट

मंडी –उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला के विकास कार्यों से जुड़ी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं और शिलान्यासों से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इन सभी कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने को कहा। इस दौरान सीएम घोषणाओं से जुड़े 127 और शिलान्यासों से संबंधित 106 मामलों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, शिलान्यास और भूमिपूजन से जुड़ी एक-एक परियोजना का बिंदुवार ब्यौरा लिया। सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों को गति देने को कहा। अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़ी परियोजना में कितना काम हुआ है, क्या शेष है, इसे लेकर जानकारी ली। परियोजनाओं को पूरा करने की समयावधि पूछी। काम में तेजी लाकर तय समय में उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कुछ परियोजनाओं के कार्यों को पूरा करने में पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उनके निराकरण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, एचआरटीसी, खेल एवं युवा सेवाएं और स्वास्थ्य सहित अन्य सभी विभागों से मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, सभी एसडीएम सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App