बनीखेत स्कूल में नवाजे मेधावी

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि ने थपथपाई पीठ

बनीखेत – लिटल एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनीखेत का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में डिप्टी डीओ हितेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान स्कूल के छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्त्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को चित लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित नागरिक ही देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों से शिक्षित नागरिक बनकर देश के विकास में भागेदारी निभाने को कहा। उन्होंने बच्चों से खुद को नशे से दूर रखकर स्वस्थ जीवन जीने को कहा। उन्होंने बच्चों को गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की भी जमकर सराहना की। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर जोरदार स्वागत किया। स्कूल के प्रिंसीपल विक्त्रम पठानियां ने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने साथ ही स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। तदोपरांत मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और बच्चों के अलावा कस्बे के कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App