बाजार में बहार, सेंसेक्स 40 हजार पार

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

लगातार दूसरे दिन तेजी, कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से मजबूती

मुंबई –देश के शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 220 अंक की छलांग लगाकर 40 हजार अंक के महत्त्वपूर्ण स्तर के ऊपर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 11844 अंक पर 57 अंक पर बंद हुआ। बाजार में धारणा तेजी की नजर आई। पिछले दिनों कई कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार पहले ही मजबूती की धारणा में था। सरकार की तरफ से भी शेयर बाजारों को लेकर कुछ सकारात्मक कदमों की उम्मीद से तेजी को और बल मिला है। सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स मंगलवार के 39831.84 अंक की तुलना में 40 हजार से ऊपर 40055.63 अंक पर खुला। सत्र के दौरान ऊंचे में 40178.12 और नीचे में 39805.11 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 220.3 अंक अर्थात शून्य दशमलव 55 प्रतिशत की तेजी से 40051.87 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सत्र की शुरुआत में 11883.90 अंक पर 96 अंक मजबूत खुला और कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बाद 11844.10 अंक पर 57.25 अंक अर्थात 0.49 प्रतिशत ऊंचा रहा। बीएसई के मिडलकैप में 14697.15 अंक पर 94.61 अंक की बढ़त दर्ज की गई। स्मालकैप 47.85 अंक बढ़कर 13341.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बीएसई में कुल 2673 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1389 लाभ और 1119 नुकसान में रहे, जबकि 170 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स से जुड़ी तीस कंपनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे और 12 में नुकसान हुआ।

रुपए में सुधार नहीं

मुंबई। अंतर बैंकिग विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को बैंकर्स और आयातकों की मांग निकलने से डालर के मुकाबले रुपया चार पैसे कमजोर पड़ गया। कारोबार की समाप्ति पर एक डालर का भाव 70.88 रुपए रहा। कारोबार के दौरान डालर रुपया विनिमय दर शुरुआती कारोबार में 70.90 रुपए रही और मांग निकलने से भाव बढ़ता हुआ और ऊंचे में 71.02 रुपए तक पहुंची। सत्र की समाप्ति पर आमद बढ़ने से रुपए से दबाव हटा और विनिमय दर मंगलवार के मुकाबले चार पैसे घटकर 70.88 रुपए पर बंद हुई।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App