बारिश…सड़ने लगा घास

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

चौपाल में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की दिक्कतें…ठंड बढ़ी

चौपाल –बीते दो दिनों से उपमंडल चौपाल में लगातार हो रही वर्षा से जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं ठंड ने भी दस्तक दे दी है। संपूर्ण क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। सितंबर माह के अंतिम दिन बढ़ती ठंड के कारण लोगों को आग का सहारा लेना पड़ा। शनिवार रात से हो रही वर्षा से उपमंडल के ऊपरी क्षेत्रों में सेब सीजन व निचले क्षेत्रो में घास की कटाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। बताते चलें कि सितंबर व अक्तूबर माह में चौपाल में किसान व बागबान घास की कटाई का कार्य करते हैं। लगातार हो रही बारिश से काटे गए घास के सड़ने का खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक की आबादी पशुपालन से जुड़ी है। पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोग सर्दी के लिए घास काट कर जमा कर लेते हंै। बारिश के कारण काटा गया घास सड़ न जाए यह सोचकर पशुपालक खासे परेशान नजर आ रहे हैं। उधर, चौपाल के ऊपरी क्षेत्रों ठूंडना, कूहल, अंतरावली, सरैन, लिंगजार, झोकड़, शंगडोली, बमटा आदि में जोरों से चले सेब सीजन पर बारिश का प्रतिकूल असर पड़ा है। भारी वर्षा के कारण संपर्क सड़कें जगह-जगह पर अवरुद्ध हो रही है, जिसके कारण सेब को मंडी तक पहुंचाने में काफी दिक्कत पेश आ रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App