बाहरा के होनहार छात्रों की कैंपस प्लेसमेंट

By: Oct 5th, 2019 12:28 am

विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव में पहुंची देश-विदेश की नामी कंपनियां, इंटरव्यू के बाद एक दर्जन विद्यार्थियों को थमाए नियुक्ति पत्र

सोलन –बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट (सोलन) में अध्ययनरत छात्रों को देश-विदेश की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है। उन्हें यह नौकरियां बाहरा विवि में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान मिली है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में रायत बाहरा ग्रुप के विभिन्न कैंपसों से आए छात्रों ने भाग लिया। ड्राइव में भाग लेने आए नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बाहरा विवि के करीब एक दर्जन विद्यार्थियों का चयन किया। उल्लेखनीय है कि बाहरा विश्वविद्यालय में छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विवि के प्लेसमेंट सेल द्वारा निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव्स आयोजित की जाती हैं।  इसके अंतर्गत रायत बाहरा यूनिवर्सिटी मोहाली व बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में देश-विदेश की कंपनियों ने प्लेसमेंट के उद्देश्य से दस्तक दी। प्लेसमेंट सेल की निदेशक कात्यायनी शुक्ला ने  बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने लिखित योग्यता परीक्षा, लिखित तकनीकी परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार व मानव संसाधन साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया। इनमें जेनेसर, एम्फेसिस, सीएचसी व एनआईआईटी कंपनी प्रतिनिधियों ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभोर मेहता, साहिल मेहता, प्रतिभा सिंह, धीरज ठाकुर, अंकित धीमान व सपना स्याल और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के रोहित कुमार और विक्रांत शामिल हैं। वहीं, शुक्रवार को बाहरा यूनिवर्सिटी में टॉमी हिलफिगर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बाहरा के एमबीए की छात्रा कनिका और वैष्णवी का चयन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाहरा विवि की प्लेसमेंट हैड डा. नीरू, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन्स विसागंन, को-ओर्डिनेटर प्रियंका व कंपनी प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App