बिना परमिशन पटाखे बेचे तो खैर नहीं

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

ऊना में चिन्हित स्थानों पर ही बेचने की मिलेगी अनुमति, हर बार दिवाली पर नियमों की उड़ाई जाती हैं धज्जियां

ऊना-एक ओर नियम तो दूसरी ओर नियमों की दरकिनार करने वाले दुकानदार। क्या इस बार दिवाली के मौका पर पटाखे लगाने के लिए दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे या फिर प्रशासन द्वारा इस बार सख्त रवैया अपनाया जाएगा। हालांकि हर बार ही दिवाली के मौके पर प्रशासन द्वारा नियमों की दुहाई दी जाती है, लेकिन कई दुकानदार फिर भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं। वहीं, प्रशासन भी मूकदर्शक ही बना हुआ नजर आता है। दिवाली के मौके पर सबसे ज्यादा पटाखों के लिए लगने वाली दुकानों पर शिकंजा कसने की आवश्यकता होती है। दिवाली पर्व से कुछ दिन पहले ही पटाखे की दुकानों के लिए बाजार सजना शुरू हो जाते हैं। जगह-जगह पटाखे की दुकानें दिखाई देती हैं। यहां तक कि प्रशासन से जिन दुकानदारों ने पटाखे की दुकानें लगाने के लिए अनुमति ली होती है वह दुकानदार तो दुकानें लगाते ही हैं, लेकिन कुछ एक दुकानदार ही प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य समझते हैं। वहीं, अधिकतर दुकानदार बिना अनुमति के ही पटाखे की की दुकानें लगाते हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से हर साल पटाखे की दुकानें लगाने के लिए स्थान चिहिन्त किए जाते हैं, लेकिन दुकानदारों की मनमानी इस कदर हावी होती है कि प्रशासन के नियमों को दरकिनार पटाखे की दुकाने लगाते हैं। अधिकतर दुकानों पर पटाखों की बिक्री होती है, लेकिन नियमानुसार कार्य किया जाना चाहिए। ऊना मुख्यालय पर ऊना-अंब रोड, ऊना-नंगल रोड, ऊना-हमीरपुर रोड, ऊना पुराना बस अड्डा से संतोषगढ़ रोड, ऊना पुराना बस अड्डा से पुराना होशियारपुर रोड पर पटाखों का बाजार दिखाई देता है, लेकिन अधिकतर दुकानदारों के पास अनुमति नहीं होती है, लेकिन फिर भी प्रशासन इस तरह के दुकानदारों की मनमानी रोकने में असफल साबित हो रहा है। जबकि प्रशासन को इस ओर उचित कदम उठाए जाने चाहिए। बहरहाल, अभी तक दिवाली के त्योहार के लिए दो सप्ताह से भी ज्यादा समय है। लेकिन फिर भी दुकानदारों ने पटाखें के स्टाक एकत्रित करना शुरू कर दिए हैं। उधर, इस बारे में एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने कहा कि नियमों की अवहेलना सहन नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पटाखे की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को परमिशन लेनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App