बिना परमिशन पटाखे बेचे तो आई शामत

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

पंचरुखी –अगर आपको पटाखे बिक्री करने हैं, तो आपको एसडीएम से अनुमति लेकर चिन्हित जगह पर दिवाली पर्व के पटाखे बेचने होंगे। पंचरुखी में इस बार दीपावली पर पटाखों की बिक्री ब्लॉक पंचरुखी के साथ मैदान में खाली जगह में होगी।  एसडीएम पालमपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार पटाखा विक्रेताओं को बिक्री के लिए अनुमति लेनी होगी व निर्धारित स्थल पर ही पटाखे बेचे जा सकते हैं । पटाखे  सुबह आठ से सायं आठ बजे तक ही बेचे जाएंगे।  साथ ही माननीय उच्चतम न्ययालय के निर्देशों के अनुसार रात आठ से रात्रि दस बजे तक ही पटाखे फोड़े जा सकते हैं। प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को भी निर्देश दिए हैं कि पंचायतों में भी पटाखों की बिक्री किसी खुले स्थान पर होनी चाहिए।  निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App