बिलासपुर पहुंचा गेहूं का 4322 क्विंटल बीज

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

बिलासपुर –जिला में गेहंू, जोई व बरसीम का बीज पहुंच गया है। कृषि विभाग ने ब्लॉकों को बीज डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है। विभाग के पास 4322 क्विंटल गेहूं, 425 क्विंटल जौई व 165 क्विंटल बीज बरसीम का पंहुचा है। सभी बीजों पर विभाग ने सबसिडी तय कर ब्लॉकों को भेज दिया है। किसानों को गेहंू के बीज पर दस रुपए की सबसिडी, जौई पर 25 रुपए की सबसिडी व बरसीम पर 65 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। वहीं, कृषि विक्रय केंद्रों पर बीज लेने के लिए किसानों की होड़ मच गई है। किसान बरसीम के साथ-साथ सब्जियों के बीज खरीदने में भी लगे हुए हैं। जिला के सभी कृषि विक्रय केंद्रों पर गेहूं व जौई का बीज हाथों हाथ बिक रहा है। किसानों की डिमांड को देखते हुए विभाग ने और बीज की डिमांड भेज दी है, ताकि किसानों को बीज को लेकर परेशान न होना पड़े। बिलासपुर में किसानों की डिमांड के मद्देनजर गेहूं का 4322 क्विंटल व जोई का 425 क्विंटल बीज मंगाया गया है। जिला के कई कृषि विक्रय केंद्रों पर गेहूं व जोई की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है। विभाग ने बरसीम का 165 क्विंटल बीज भी सभी कृषि विक्रय केंद्रों पर बांट दिया है। कृषि विभाग बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि विभाग के पास तीन बढि़या किस्म एचडी 3086, डब्लयूएच 1105 और डब्लयूएच 1142 का गेहंू का बीज पहंुचा है।  उन्होंने बताया कि गेहंू का मूल्य 32.50 रुपए प्रति किलो है, जिस पर दस रुपए की सबसिडी मुहैया करवाने के बाद किसान को 22.50 रुपए में बेचा जा रहा है। किसान को 40 किलो का बैग 900 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा जौई का मूल्य 54 रुपए प्रति किलो है, जिसे 25 रुपए की सबसिडी के बाद 29 रुपए प्रति किलो की दर से ब्रिकी केंद्रों पर बेचा जा रहा है। वहीं, बरसीम का मूल्य 136 रुपए प्रति किलो है जिसे 65 रुपए की सबसिडी के बाद 71 रुपए में किसानों को मुहैया करवाया जा रहा है। अगर बात बिलासपुर शहर की जाए, तो यहां स्थित कृषि विक्रय केंद्र पर बीज लेने के लिए किसानों की सुबह से लेकर शाम तक लंबी-लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलदीप सिंह पटियाल का कहना है कि गेहूं व जौई की डिमांड ज्यादा है। कृषि विक्रय केंद्रों में गेहूं व जोई के बीज की ज्यादा डिमांड आ रही है, जरूरत पड़ी तो किसानों की डिमांड पर और बीज मंगवाया जाएगा।

गेहूं पर दस रुपए, तो जौई पर 25 रुपए की सबसिडी

किसानों को गेहूं पर दस रुपए और जौई पर 25 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसानों को कृषि विक्रय कंेद्रों पर गेहूं 22.50 रुपए प्रति किलो और जोई 29 रुपए किलो में बेची जा रही है। किसानों को इसके अलावा बरसीम और अन्य बीजों पर भी सबसिडी दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App