बिलासपुर पहुंचे टीबी के तीन मरीज

By: Oct 18th, 2019 12:30 am

बिलासपुर –क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में गुरुवार को टीबी बीमारी के दो मरीज उजागर हुए हैं। दोनों में टीबी की पुष्टि के होने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया हैं। इस सप्ताह में अब तक टीबी के तीन मरीज उजागर हो चुके है। क्षेत्रीय अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजेश आहलूवालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इनमें से टीबी के दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबिक पहले से अस्पताल में भर्ती एक मरीज को गुरुवार को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। एमएस डा. आहलूवालिया ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में उपचार के लिए आए दोनों व्यक्ति टीबी के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचे थे। टीबी के लक्षण मिलने पर इनकी जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट में दोनों में टीबी होने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष है, जबकि दूसरी 60 वर्षीय वृद्ध महिला है। वहीं जिला में टीबी के साथ-साथ अस्थमा रोगियों की परेशानियां बढ़ाए हुए है। क्षेत्रीय अस्पताल में श्वांस रोगियों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है। डा. आहलूवालिया ने बताया कि टीबी के मरीजों में सांसे फूलना, बुखार आना व वजन कम होने की समस्या बढ़ जाती है। आलम यह है कि अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले ज्यादातर मरीज सांस की दिक्कतों वाले हैं। इसके अलावा अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों में से अधिकतर इसी तरह की दूसरी बीमारियों से पीडि़त हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 80 से 90 मरीज फीवर व दूसरी बीमारियों से ग्रसित पहुंच रहे है। बीते कुछ दिनों से जिले में सर्दी, जुकाम, बुखार का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है। इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार के रोजाना सौ के करीब मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। वहीं मरीजों की भारी भीड़ होने पर मरीजों को एमर्जेेंसी में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App