बीज अनुदान पर बजट की मार

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

रबी सीजन के चलते बीज पर दस रुपए प्रति किलो मिलेगी सबसिडी

पालमपुर –प्रदेश में फसलों के उत्पादन का आंकड़ा बढ़ाए जाने के प्रयासों के बीच इस रबी सीजन में बीजों पर दिए जाने वाले अनुदान पर बजट की मार पड़ने वाली है। जानकारी के अनुसार इस मद में हुई कटौती के चलते इस सीजन में गेहूं के बीज पर दिए जाने वाला अनुदान बीते सीजन से कम होगा। बीते सीजन में जहां गेहूं बीज पर प्रति किलो 15 रुपए का अनुदान दिया गया था। वहीं, इस बार इसमें करीब 33 फीसदी की कटौती हुई है और अब दस रुपए प्रति किलो अनुदान दिया जाएगा। हालांकि फोडर सीड पर दिया जाने वाला 50 प्रतिशत अनुदान इस सीजन में भी उपलब्ध रहेगा। वहीं, इस सीजन में प्रदेश कृषि विभाग ने 730.33 हजार मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार का लक्ष्य निर्धारित किया है। आलू के लिए यह टारगेट 29.25 हजार मीट्रिक टन और सब्जियों के लिए 766.34 हजार मीट्रिक टन रखा गया है। मंडी व उना जिला में धान के उत्पादन में दो से पांच प्रतिषत की कमी के बावजूद अन्य जिलों में हुई अच्छी पैदावार से तय किए गए लक्ष्य पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए आतमा व प्रदेश कृषि विवि के वैज्ञानिकों के सहयोग से तैयारी की गई है। दवाइयों का पूरा इंतजाम कर लिया गया है ताकि बीमारी की सूरत में नुकसान का आंकड़ा कम से कम रहे।

आचार संहिता के कारण हुई देरी

प्रदेश में खरीफ  व रबी सीजन की तैयारियों को लेकर प्रदेश कृषि विभाग व प्रदेश कृषि विवि के वैज्ञानिकों के लिए मई व सितंबर के में प्रदेश स्तरीय ़कृषि अधिकारी कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस बार कांगड़ा व सिरमौर जिला में उपचुनावों के दृष्टिगत लगी आचार संहिता से इस आयोजन में कुछ देरी हुई। कार्यशाला अमूमन 15 अक्तूबर तक आयोजित की जाती है, जो कि इस बार 30 अक्तूबर को हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App