बीबीएनआईए का औद्योगिकीरण में रोल अहम

By: Oct 24th, 2019 12:30 am

सीएम बोले, पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ सड़क में फोर-लेनिंग का कार्य प्रगति पर, बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह में की शिरकत

बीबीएन-नालागढ –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीबीएनआईए प्रदेश में तेजी से औद्योगिकीरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ सड़क में फोर-लेनिंग का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार सायं बद्दी में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। बीबीएन उद्योग संघ ने इस दौरान मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता संभालते ही, सरकार नेे जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रगतिशील कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन एक महत्त्वपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश उद्यमियों को प्रदूषण रहित पर्यावरण, निवेश-मित्र नीतियां, जिम्मेदार और जवाबदेह प्रशासन आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। यह सभी विशेषताएं हिमाचल प्रदेश को निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने क्षेत्र के उद्यमियों को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में सक्रिय रूप से भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया तथा उन्हें प्रदेश के विकास में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी उपस्थित से इस ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बीबीएनआईए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का अंशदान भी किया। समारोह के दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीबीएनआईए के अध्यक्ष संजय खुराना ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का स्वागत करते हुए उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने बीबीएनआईए की अभी तक की यात्रा पर प्रकाश डाला और संघ की मांगों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ डिवेलपमेंट अथॉरिटी को सुदृढ़ करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र को बेहतर बुनियादी ढ़ांचा उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीबीएनआईए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्रों में रेन हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट के लिए एक-एक स्कूल को गोद लेगी। बीबीएनआईए के महासचिव राजेंद्र गुलेरिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App