बैंक खाते से उड़ाए 70 हजार

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

नघ्यार में शातिरों ने की ऑनलाइन ठगी, फोन पर एटीएम पिन जान कर लगाई चपत

शाहतलाई –पुलिस थाना तलाई के तहत आने वाले गांव नघ्यार निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। शातिरों ने व्यक्ति के बैंक खाते से 70 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। इस संदर्भ में पीडि़त अंकुर कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नघ्यार ने पुलिस स्थाना तलाई में शिकाकत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अंकुर कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे मुझे फोन आया और कहा कि मैं स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया ब्रांच तलाई का मैनेजर अनिकेत मिश्रा बात कर रहा हूं। आपका एटीएम बंद होने वाला है। अतः अपना मुझे एटीएम पिन दें। उन्होंने बताया कि मैंने भी उसके झांसे में आकर एटीएम की पूरी जानकारी दे दी और कुछ देर बाद मेरे मुझे मोबाइल फोन पर 70 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। तक मुझे एहसास हुआ कि मैं ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया हूं। उधर इस संदर्भ में तलाई थाना के सतपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता की लापरवाही का होना पाया जा रहा है। पुलिस और बैंक बार-बार ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी की करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाता, आधार कार्ड, एटीएम पिन और ओटीपी किसी को न दें और किसी अनजान कम्प्यूटर पर अपनी मेल या जानकारी शेयर न करें। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App