ब्लैक बैल्ट को 70 ने दिखाया दम

By: Oct 16th, 2019 12:28 am

सरकाघाट –राइजो तेकि गोजु रीयु कराते एसोसिएशन ने हाल ही मंे बिलासपुर के लुहणू मैदान में ब्लैक बैल्ट ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हुए कराटे प्रशिक्षकों ने भाग लिया।  यह ट्रेनिंग कैंप चार दिन तक चला, जिसमंे लगभग 70 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। संस्था का नेतृत्व कर रहे शिहान योगराज के साथ में सैंसाई पीएस द्रेक, लक्ष्मी वर्मा, राकेश गुलेरिया, संतोष कुमार, अशोक शर्मा, रणधीर ठाकुर सहित अन्य सभी प्रशिक्षकों ने  आधुनिक कराटे तकनीकों से अवगत करवाया। इस संस्था में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक व प्रशिक्षु शामिल रहे। जो इन सभी राज्यों में कराटे प्रशिक्षक के तौर पर अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमें कुछ प्रशिक्षुओं ने अगले स्तर की ग्रेडिंग की डेट भी दे दी। इस ग्रेडिंग प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक दोनों तरह की काबिलीयत को परखा जाएगा। इस कैंंप में आने वाले वार्षिक कैंप के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें बच्चों व प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App