भगत सिंह-राजगुरु सुखदेव को किया याद

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

चिंतपूणी- राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी में इतिहास विभाग के सौजन्य से जलियांवाला बाग घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने की यादगार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय धनेटा जिला हमीरपुर के इतिहास के विभागाध्यक्ष डा. राज कुमार ने शिरकत की। कालेज के प्राचार्य डा. एसके बंसल, कालेज स्टाफ में प्रवीण सैणी, जीत लाल कालिया, डाक्टर ज्योति शर्मा, सुषमा देवी, डाक्टर शर्मिता पठानिया, डाक्टर विनोद कुमार आदि भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि डा. राजकुमार ने 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में भारतीय इतिहास की दुखद त्रासदी के विषय पर अपना शोध पड़ा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जलियांवाला बाग घटना के लिए प्रायः जनरल डायर को जिम्मेदार माना जाता है, लेकिन वास्तव में इस घटना के लिए एक नहीं अपितु दो डायर जिम्मेदार थे। प्रथम जलंधर बिग्रेड के ब्रिटिश अधिकारी जनरल रिगिनाल्ड डायर एवं दूसरा पंजाब का तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ डायर जिसने जनरल डायर को अमृतसर शहर में 13 अप्रैल 1919 वाले दिन सेना का नियंत्रण स्थापित करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में जनरल डायर ने 1650 गोलियां 20000 निहत्थे लोगों की भीड़ पर जलियांवाला बाग में चलाई थी। इसमें सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 लोगों की मृत्यु हुई थी। जबकि घटना उपरांत गठित जांच समितियों ने मृतकों की संख्या एक हजार से अधिक होने की पुष्टि की थी। डाक्टर राजकुमार ने कहा कि यह घटना ब्रिटिश भारतीय इतिहास का काला दिन था। इस घटना ने हर भारतीय के दिल में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न किया और सही मायनों में जलियांवाला बाग की घटना ने राष्ट्रीय आंदोलन की धारा को ही बदल दिया था। इस घटना ने भारत में क्रांतिकारियों गतिविधियों को प्रोत्साहित किया। सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, ऊधम सिंह इसी घटना से आहत होकर क्रांतिकारियों के नायक बने और उन्होंने करोड़ो देशवासियों को ब्रिटिश विरोधी जनमत बनाने के लिए तैयार किया। कार्यक्रम शुरू करने से पहले कालेज प्राचार्य डा. एस के बंसल ने इन्हें व धर्मपत्नी माता रानी की चुनरी व शाल देकर सम्मानित भी किया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के दौरान जलियांवाला बाग अमृतसर को देखने को लेकर नजरिए के बारे में भी चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App