भदरोग प्रकरण में हत्या का केस दर्ज

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

मृतका के भाई ने जीजा पर जड़ा मर्डर का आरोप, 302 के तहत मामला दर्ज

घुमारवीं – घुमारवीं की सेऊ पंचायत के गांव भदरोग के मामले में मृतका कांता देवी के भाई ने आरोपित जीजा रामकृष्ण पर उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के भाई डोल निवासी सुभाष चंद ने बताया कि उसकी बहन कांता देवी की शादी भदरोग गांव के रामकृष्ण के साथ 1999 में हुई थी। उनके घर में 2001 में बेटा हुआ, जिसका 2007 में देहांत हो गया। उसके बाद उन्होंने उनकी सबसे छोटी बहन की बेटी नम्रता को कानून के अनुसार गोद लिया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसका जीजा रामकृष्ण उनकी बहन कांता देवी के साथ मारपीट करता था। वह दो माह से अपनी ड्यूटी पर नहीं गया था तथा घर भी नहीं आया था। कुछ दिन पहले ही वह घर पहुंचा था। बुधवार सुबह भी उसने कांता के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि घुमारवीं की सेऊ पंचायत के गांव भदरोग के विद्युत बोर्ड में चपरासी पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और बेटी पर लोहे के हथियार से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और इसके बाद तेल छिड़ककर आग लगा दी। आरोपी ने खुद को भी आग लगा ली। इस दौरान पति व पत्नी दोनों की मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई थी। पति-पत्नी के अधजले शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाया, जिनका बुधवार देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।  उधर, डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि कांता देवी के भाई की शिकायत पर थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App