भराड़ी एक्सचेंज ठप, उपभोक्ता परेशान

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना; प्रशासन से लगाई गुहार, जल्द करो समस्या का हल

भोरंज- डेढ़ हजार से अधिक टेलीफोन  की क्षमता रखने वाली एक्सचेंज भरेड़ी शनिवार को 160-180 से भी कम नंबरों तक सिमट कर रह गई है। एक्सचेंज बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज पिछले तीन दिन से खराब हो गई है और शाम से लेकर सुबह तक या फिर दो-दो दिन भी बंद रह रही है, जिससे विशेष कर पीएनबी बैंक, केसीसी बैंक, डाकघर व अन्य विभागीय कार्यालयों में अपने जरूरी कामों से संबड्डधित या फिर आपातकालीन स्थिति में लैंडलाइन फोन जो कि आम जनता के लिए कार्यालयों मंे साधने का एक मात्र साधन होता है, के बंद होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं व लोगों में बलबीर, पवन, रविंदर, राजेश, यशवंत, नरेश, विनोद, पवन कुमार, संतोष कुमार, मोनिका, कंचन, निशा, मनीषा, बलबीर, राजीव, सुरेंद्र, धर्मचंद, राज कुमार, विधि चंद, सुमित कुमार, संदीप कुमार, विजय इत्यादि का कहना है कि विभाग की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे दूरसंचार विभाग भोरंज के एसडीओ विजय धीमान का कहना है कि भरेड़ी एक्सचेंज का कंट्रोल कार्ड जल गया है, जिससे समस्या पेश आ रही है। कार्ड रिपेयर के लिए भेजा है। कहीं और से भी कार्ड के प्रबंध के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही समस्या का हल कर दिया जाएगा और अंबी टावर की बैटरियां खराब हो गई हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App