भोरंज कालेज को मिली कैंटीन

By: Oct 13th, 2019 12:22 am

वार्षिक समारोह के दौरान विधायक कमलेश कुमारी ने किया उद्घाटन

भोरंज – राजकीय महाविद्यालय भोरंज (तरक्वाड़ी) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी मुख्यातिथि रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय में रूसा अनुदान से नवनिर्मित कैंटीन भवन का उद्घाटन और लोकार्पण भी किया गया।  महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल ने वर्ष 2018-19 का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि को श्री रामचरित मानस की प्रति देकर सम्मानित किया गया। अन्य आए हुए गणमान्य अतिथियों को भी श्रीमद्भगवत गीता की प्रति देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने महाविद्यालय की कई समस्याओं को सुलझाते हुए यह आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा तथा अपनी ऐच्छिक निधि से महाविद्यालय के विकास हेतु पांच सोलर लाइट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 10000 रुपए की राशि इनाम स्वरूप भेंट की। महाविद्यालय के बीच में से गुजर रहे मार्ग को वैकल्पिक रूप में महाविद्यालय के बाहरी ओर से निकालने के लिए तरक्वाड़ी वासियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App