भ्रष्टाचार में फंसे अफसरों पर लगाम की जरूरत

By: Oct 10th, 2019 12:01 am

शिमला – परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा है कि भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे बेलगाम अधिकारियों पर नकेल कसे जाने की जरूरत है। मुख्यालय में जांच की महत्त्वपूर्ण फाइलें गायब करने वाला गिरोह सक्रिय है। कुछ अधिकारियों का भ्रष्टाचार से समृद्धि हासिल करने का गोरखधंधा चौपट होकर रह गया है, लिहाजा अब कठोर कार्रवाई के डर से भयभीत अधिकारियों ने अपने रसूख के बलबूते पर फाइलें गायब करने का रास्ता पकड़ लिया है, जिस पर परिवहन मजदूर संघ की पैनी नजर हमेशा बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ऊना में मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह द्वारा जिंदा किराएदार को मृत घोषित कर फर्जी रिपोर्ट बनाकर शिमला मुख्यालय को गुमराह करने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं।  परिवहन मजदूर संघ द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उजागर करने के बाद विभागीय जांच में उक्त किराएदार अपने घर, गांव में जीवित मिला। इस मामले में दलजीत सिंह की जमानत याचिका पर अंतिम सुनवाई हाई कोर्ट में 14 अक्तूबर को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App