मंडप को उपतहसील का तोहफा

By: Oct 28th, 2019 12:20 am

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ, धर्मपुर में डेढ़ करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास

धर्मपुर –धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडप को दिवाली के शुभ अवसर पर शनिवार को नई उपतहसील का तोहफा मिल गया। प्रदेश सरकार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। मंडप में नई उपतहसील स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र के नौ पटवार सर्किलों  की पांच पंचायतों, 32 राजस्व गांवों की करीब आठ हजार की आबादी लाभान्वित होगी। महेंद्र सिंह ठाकुर ने साथ ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया, जिनमें 30 लाख रूपये की लागत से कथैली-डरकु संपर्क सड़क में पीसीसी डालने कार्य, पांच लाख रुपए की लागत से टौरजाजर संपर्क मार्ग में पीसीसी डालने का कार्य, 10-10 लाख रुपए की लागत से अपर व लोअर हियूण संपर्क मार्गों में पीसीसी डालने का कार्य, तड़ाई में 10 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग का शुभारंभ तथा टौर जाजर-पुतलीफाल्ड सड़क में 85.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 16.75 मीटर स्पैन पुल का शुभारंभ शामिल है। इस बीच उन्होंने बारल-टौरजाजर वाया चह सड़क पर बने नए स्पैन पुल से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App