मंडी में टनल धंसने से दरका पहाड़

By: Oct 5th, 2019 12:30 am

छह मीटर हिस्से में गिरा मलबा, सुरंग बनाने का काम बंद

मंडी, पंडोह – नागचला से मनाली फोरलेन के बीच हणोगी से थलौट के बीच बन रही टनल का एक हिस्सा धंसने के कारण झलोगी पहाड़ में भी हल्की दरारें आई हैं। जिस पहाड़ को काट कर टनल बनाई जा रही है, उसे झलोगी पहाड़ कहा जाता है और इस पहाड़ के अंदर डेढ़ किलोमीटर लंबी टनल बनाई जानी है, लेकिन गुरुवार को हुई हलचल के कारण टनल के अंदर लगभग छह मीटर का हिस्सा धंस गया। अभी तक टनल का निर्माण कार्य भी 89 मीटर तक ही पूरा हुआ है। इस हिस्से के धंसने के बाद टनल में काम पूरी तरह से रोक दिया गया है। एफकॉन कंपनी ने अब टनल व डिजाइन एक्सपर्ट को मौके लगाया है। इसके साथ ही कुछ एक्सपर्ट बाहर से भी बुलाए गए हैं। सभी संभावित उपाय करने के बाद की कंपनी टनल का काम शुरू करेगी। बता दें गुरुवार को दोपहर तीन बजे के बाद अचानक टनल में हलचल होनी शुरू हुई थी। उस समय टनल में मजदूर भी काम कर रहे थे, लेकिन टनल के धंसने से पहले ही इस हलचल का पता चल गया, जिससे कंपनी ने पहले ही अपनी मशीनरी व लोगों को पीछे हटा लिया। हालांकि पहाड़ से कुछ मलबा व चट्टानें एनएच पर जा गिरे। इनकी चपेट में एक स्कार्पियो आ गई, जिस कारण दो लोग घायल हो गए थे। शुकव्रार को टनल के अंदर कोई हरकत रिकार्ड नहीं की गई है। एफकॉन कंपनी के कस्ट्रक्शन हैड रणजीत सिंह अत्री ने बताया कि एक्सपर्ट को बुलया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद मलबा हटाने व आगे की टनल बनाने का काम शुरू होगा।

टनल में लगाए सेंसर

एफकॉन कंपनी ने टनल व पहाड़ पर सेंसर लगाए हैं। जिनकी मदद से पहले ही पहाड़ में हो रही हलचल का पता चल जाता है। गुरुवार को सेंसर द्वारा पहले सतर्क किए जाने की वजह से कंपनी ने मजदूरों व मशीनरी को पीछे कर लिया था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App