मछली पकड़ते खड्ड में डूबा ग्रामीण

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

लोदवां में शिकार पर गए थे दोनों भाई, एक की मौत से गांव में शोक की लहर

सुल्याली –सुल्याली गांव में रविवार को चक्की खड्ड में मछली पकड़ने गए दो भाइयों में से बड़े की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान  रोशन लाल पुत्र अमर चंद निवासी सुल्याली के रूप में हुई है। छोटे भाई जीवन लाल ने बताया कि हम दोनों भाई लोदवां के पास चक्की खड्ड में मछली पकड़ रहे थे कि बड़े भाई का जाल चट्टान के साथ फंस गया। तभी अचानक खड्ड में पानी का जल स्तर बढ़ने से भाई ने जाल छुड़वाने की कोशिश की पर जाल दूसरे हाथ से बंधा होने के कारण जाल के साथ पानी में डूब गया। जब मैंने देखा कि भाई पानी में डूबता हुआ हाथ हिला रहा है, तो बचाने की लाख कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाया।  कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बड़े भाई को खींच कर खड्ड के किनारे  लाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में इस बारे में परिजनों को सूचना दी गई।  जानकारी मिलते ही नूरपुर पुलिस थाने से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची व लाश को कब्जे में लेकर नूरपूर अस्पताल मंे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  मृतक के दो बच्चे  एक लड़का और एक लड़की है। दोनों बच्चे शादीशुदा हैं व बेटा दुबई मंे नौकरी करता है । अभी हाल ही में कुछ दिन पहले छुट्टी काट गया है । 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App