मझासू में जाम बना आम, लोग तंग

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

घुमारवीं – शिमला-धर्मशाला नेशनल हाई-वे-103 पर घुमारवीं के मझासू पुल के समीप जाम लगना आम हो गया है। शाम ढ़लते ही प्रतिदिन यहां पर यह समस्या खड़ी हो रही है। मझासु पुल के आर तथा पार वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। इससे यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जाम में वाहन फंसे रहते हैं। ट्रैफिक सरक-सरक कर चलने से सफर करने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। शाम के समय लगने वाले जाम के कारण लोगों की बसें छूट रही है। इससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के मझासू में लोहे का पुल बना हुआ है। यह पुल काफी पुराना व तंग है। यहां पर कंदरौर से तरघेल तक एनएच को डबललेन किया गया है। इसके तहत मझासू में नए पुल का निर्माणाधीन है। पुराना लोहे का पुल तंग होने तथा नए पुल की खुदाई होने के कारण यहां पर सड़क संकरी हो गई है। यहां पर चालकों की लापरवाही तथा हल्की ब्रेक भी जाम के लिए काफी साबित हो रही है। शाम के समय दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जा रही है। शाम के समय एनएच पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण मझासू पुल के समीप जाम लगना रोजाना की बात आम हो गई है। वाहन सरक-सरक कर चलते हैं। इसके कारण आधे घंटे के सफर को भी कई-कई घंटे लग रहे हैं। जब जाम लंबा हो जाता है, तो घुमारवीं से पुलिस आती है। तब कहीं जाकर जाम को खुलवाया जाता है। कई बार जाम इतना लंबा हो जाता है कि यह एक-दो पुलिस वालों से भी नहीं खुलता। लिहाजा, यहां पर लगने वाले जाम से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App