‘मनवा करो हरि’ प्रीत राग ने मंत्रमुग्ध किए दर्शक

By: Oct 12th, 2019 12:20 am

कुल्लू –अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समिति द्वारा शास्त्रीय संगीत और काव्य पाठ का आयोजन देवसदन में किया गया। जिसमें डा. सूरत ठाकुर द्वारा राग देश में गाई रचना ‘मनवा करो हरि’ से प्रीत ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।  इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर परिषद कुल्लू के पार्षद एवं सदस्य सांस्कृतिक उपसमिति तरुण विमल ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि साहित्य और संगीत आत्मिक शांति प्रदान करते हैं इसलिए मन की शांति के लिए यह सबसे उपयुक्त औषधि है। कविता से देवताओं के कारकूनों की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। इसमें शास्त्रीय गायक जीवन ने राग देसी, बलदेव ठाकुर ने राग यमन, डा. भुवनेश्वर ने राग शुद्ध सारंग, महेश शर्मा ने राग तिलक कामोद, विद्या सागर ने राग मालकौंस, तथा डा. हरि सिंह ने राग भीमपलासी सुनाकर स्वरों की रसधार छोड़ी। तबले पर अमित महंत और हारमोनियम पर पंडित विद्यासागर ने संगत की। इस अवसर पर सरला चंबयाल, फिरासत खान, पेरिंदरा ठाकुर, सत्यपाल भटनागर, पुनीत पटियाल, दीपक कुल्लवी, इंदु भारद्वाज, हीरा लाल ठाकुर, देवेंद्र गौड़ सहित तीन दर्जन कवियों ने कविता पाठ किया। मंच संचालन डा. महेश शर्मा ने किया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App