मनाली में बोले ‘हेरी शुणी गड्डी चलानी’

By: Oct 30th, 2019 12:29 am

जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान गीतों से यातायात नियमों के पालन का संदेश

मनाली –क्षेत्रीय परिवहन विभाग व सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित संस्था प्रज्ञा के सौजन्य से उपमंडलाधिकारी मनाली रमन घरसंघी के दिशा निर्देशन में हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन संपर्क  विभाग विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू के सहयोग से आज मनाली आलू ग्राउंड में वाहन फिटनेस व रोड सेफ्टी विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया  जिसके तहत मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा  लोगों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम व वाहन फिटनेस के बारे गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारियां दी गई।  मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है जिसका कारण हमेशा यातायात नियमों का उलंघन व लापरवाही रहा हैए लोगों को इन यातायात नियमों की पूरी जानकारी हो इस बारे उन्हें जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्था प्रज्ञा द्वारा उक्त अभियान हिमालयी क्षेत्रों में शुरू किया गया है। मनाली में हुए कार्यक्रम में मन्नत कला मंच के कलाकारों ने गीत हेरी शुणी गड्डी चलानी, सुनो गौर से गाड़ी वालोंश्व नुक्कड़ नाटक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के माध्यम से लोगों को गाड़ी लेने से पहले कानूनन उम्र18 की होना, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक चलते समय हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट लगाना,  ओवर स्पीड व ओवरटेकिंग न करनाए किसी भी नशे की  हालत में गाड़ी न चलाना, गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करना आदि यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। जहां इन कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाजसेवी नकुल खुल्लर, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी फूला कुमारी, मोटर वाहन निरीक्षक रूप सिंह कल्याण मौजूद रहे। वहीं प्रज्ञा की ओर से प्रज्ञा के कार्यक्रम अधिकारी जिबिन डेनियल  ने भी लोगों को इस विषय पर संबोधित किया। कार्यक्रम में टैक्सी यूनियन,  जीप यूनियन, ट्रक यूनियन के प्रधान संग सभी आपरेटरों ने भी अपनी भागेदारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App