मां बालासुंदरी के दरबार भक्तों की कतार

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

शरद नवरात्र के दूसरे दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच टेका माथा

नाहन -उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे शारदीय नवरात्र मेले पर बारिश ने खलल डाला है। सोमवार को दूसरे नवरात्र में उम्मीद के मुताबिक श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए तथा मंदिर न्यास के मुताबिक करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की पैनी नजर के बीच मेला पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण तरीके से रहा। करीब 400 से 500 पुलिस कर्मियों की निगरानी में माता बालासुंदरी मंदिर के तमाम कैंपस में पुलिस कर्मी वर्दी व सादे वस्त्रों में चारों ओर नजर आए। दूसरे दिन सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के मंदिर में माथा टेका। इस दौरान मंदिर में दूसरे दिन 10,65,700 रुपए की नकदी माता बालासुंदरी के मंदिर में दान स्वरूप चढ़ाई गई। इसके अलावा 1475 ग्राम चांदी भी मंदिर में चढ़ाई गई। त्रिलोकपुर मंदिर न्यास अधिकारी व मेला मेजिस्ट्रेट नारायण चौहान ने बताया कि दूसरे नवरात्रे को करीब पांच हजार श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से माता बालासुंदरी मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेले में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम रही। नारायण चौहान ने बताया कि मेले पर पूरी नजर रखने के लिए त्रिलोकपुर कैंपस में क्लोज सर्किट कैमरे की व्यवस्था की गई है। मेले में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं। इसके अलावा शौचालय आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही यात्री निवास व अन्य धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App