मुद्रिका बस चलाने की मांग

By: Oct 13th, 2019 12:20 am

 चंबा – चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल चंबा की मासिक बैठक शनिवार को लक्ष्मण क्लब परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के अध्यक्ष चंद्र सहगल ने की। बैठक में शहर के लोगों से जुड़ी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर सरकार व जिला प्रशासन से हल मांगा गया। बैठक में वक्ताओं ने शहर के इर्द- गिर्द एरिया में लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने को लेकर डीसी व आरएम एचआरटीसी से मुद्रिका बस सेवा आरंभ करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह मुद्रिका बस सेवा नए बस अड्डे से आरंभ होकर पुराना बस अड्डा, मुगला, सुराड़ा, सरोल व बालू आदि रूट पर चले। उन्होंने तक दिया कि इस बस सेवा का मुगला व हरदासपुरा के अलावा शहर के ऊपरी हिस्से में बसे सुराड़ा, जनसाली व खरूड़ा के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बैठक में वक्ताओं ने शहर में पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य जल्द आरंभ करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग स्थलों की कमी से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है।   उन्होंने सदर विधायक पवन नैयर व डीसी से जल्द इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाकर समस्या का स्थायी हल मांगा। बैठक में वक्ताओं ने हेलीपैड के निचले हिस्से पर पठानकोट एनएच में मार्ग के मरम्मत कार्य की सुस्त गति पर भी चिंता जताई। उन्होंने जल्द इस हिस्से का मरम्मत कार्य संपन्न करवाकर वन- वे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने की बात कही है। बैठक में काउंसिल के सदस्यों में मेजर एससी नैयर, मुकेश कंपानी, गुरमुख सिंह, सुरिंद्र भंडारी, केके औहरी, विश्वा महाजन व गौरव चोपड़ा आदि ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App