मुबारिकपुर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

विधायक राजेश ठाकुर ने किया उद्घाटन, छात्रों को मिलेगी सुविधा

अंब –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल मुबारिकपुर में बुधवार को अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर द्वारा किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने बताया कि निधि आयोग द्वारा बच्चों के दिमाग को विकसित करने के लिए इस लैब का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के स्कूलों में खुलने वाली यह तीसरी व गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत यह एक  पहली अटल टिंकरिंग लैब है। जिसका आज विधायक द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया है। उन्होंने इसके लिए विधायक का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि पहले बैच में इस लैब से 30 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्री टाइम में इसकी निर्धारित अध्यापकों  की टीम द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। बाहर के बच्चे भी इस लैब का लाभ उठा सकते हैं। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लोगों को  स्किल्ड बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत निधि आयोग के सौजन्य से मुबारिकपुर स्कूल में खोली गई । इस लैब के लिए दस लाख की राशि से लैपटोप व विभिन्न प्रकार के सयंत्र लगाए गए है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह ईमानदारी से बच्चों को अटल टिंगरिंग लैब का लाभ दें। इस मौके पर उद्योग प्रबंधन अजय भारद्वाज, अश्वनी, मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति, प्रधान ममता, सोनिया, प्रिंसीपल असीम धीमान, बीआरसी राजीव शर्मा, रवि कुमार, सहकारी सभाएं के प्रदेश अध्यक्ष सर्बजीत सिंह, भाजपा कार्यकर्ता रमेश, सतीश ठाकुर, संजीव सिंह, जनक सिंह, रविकांत, आदि मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App