मेहर चंद महाजन कालेज में वर्कशॉप

By: Oct 8th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन के बॉटनी विभाग ने ‘बॉयोफर्टिलाइजर्सः प्रोडक्शन एंड ऐप्लिकेशन टेक्नोलॉजी’ पर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) प्रायोजित एक लेक्चर कम वर्कशॉप का आयोजन किया। इस अवसर पर डा. वाय एस परमार यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के साइल एंड वाटर मैनेजमेंट विभाग के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डा. राजेश कौशल बतौर विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस अत्यधिक जानकारीपूर्ण व्यख्यान में लगभग 46 छात्राओं एवं स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया। अपने व्याख्यान में डा. कौशल ने जैव-उर्वरक और उनके प्रकार, मिट्टी के पोषक तत्व, पोषक तत्वों के स्रोत, जैव-उर्वरक की उपलब्धता और उनके उत्पादन  के तरीकों सहित विभिन्न पहलुओं  पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को बायोफर्टिलाइजर उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों, रोगाणुओं के अलगाव, लक्षण, वर्णन और प्रमाणीकरण/पहचान और तरल और वाहक आधारित जैव उर्वरक के बड़े पैमाने पर उत्पादन के बारे में भी बताया गया।  प्रतिभागियों को उन्होंने सिंथेटिक उर्वरकों के उपयोग के हटकर पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया। इस मौके पर कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने छात्राओं को जैव-उर्वरक के  पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के सामयिक मुद्दे के बारे में शिक्षित करने के लिए बॉटनी विभाग की इस पहल की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App