यंगस्टर क्लब ने चूमी क्रिकेट ट्राफी

By: Oct 30th, 2019 12:30 am

उरला पंचायत में आदर्श युवक मंडल हियुण के सौजन्य से दिवाली के उपलक्ष्य पर चला प्रतियोगिता का दौर

उरला –उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला में आदर्श युवक मंडल हियुण के सौजन्य से दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी पर यंगस्टर क्लब कोटरूपी की टीम ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला यंगस्टर कोटरूपी और रॉयल राजपूत ग्वालन के बीच हुआ। दस ओवर के निर्धारित मैच में यंगस्टर कोटरूपी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल राजपूत ग्वालन की टीम नौ ओवर में मात्र 68 रनों पर ढेर हो गई। यंगस्टर कोटरूपी के सलामी बल्लेबाज महेंद्र गोरसी को मेन ऑफ दि मैच और विजय कुमार को मैन ऑफ दि सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। पंचायत प्रधान कुमारी रेखा ने प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अध्ययन और अन्य क्रियाकलापों के साथ साथ खेलों का विशेष महत्त्व है। खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति मिलती है, वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। आदर्श युवक मंडल के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्कड़ में युवक मंडल द्वारा श्रमदान कर बनाया गया खेल मैदान एक सराहनीय पहल है। भविष्य में पंचायत मैदान को चौड़ा करने के लिए अपना योगदान देगी। इसके लिए मनरेगा के तहत शैल्फ पंचायत के जनरल हाउस में पारित की जाएगी। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर ग्यारह सौ रुपए की सहयोग राशि युवक मंडल को भेंट की। वहीं वार्ड सदस्य ने भी पांच सौ रुपए की सहयोग राशि दी। आयोजक समिति द्वारा विजेता टीम को पचपन सौ रुपए की नकद राशि सहित ट्राफी और उपविजेता टीम को पैंतीस सौ रुपए की राशि और ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवक मंडल अध्यक्ष लोकपाल ठाकुर, रामधन और अनु चौहान सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App